फ़ॉलोअर

मंगलवार, 10 दिसंबर 2013

doha salila: sanjiv


​​दोहा सलिला :
संजीव
*
जन्म ब्याह राखी तिलक, गृह-प्रवेश त्यौहार
हर अवसर पर दें 'सलिल', पुस्तक ही उपहार
*
हिंदी आटा माढ़िये, उर्दू मोयन डाल
'सलिल' संस्कृत सान दे, पूड़ी बने कमाल
*
नेह नर्मदा नीर में, अवगाहन कर आप
दिल को दिल से जोड़िये, सकें विश्व में व्याप
*
दिन कर दिनकर ने दिया, जाग-उठो सन्देश
सुना अनसुना कर दिया, निशिचर ने आदेश
*
संध्या-वंदन कर रहा, आँखें मिला दिनेश
ननद निशा ने रूठकर, असमय किया प्रवेश
*
महावीर ने हार दिल, पहनाया भुज-हार
हुई विनीता गर्विता, कर सोलह सिंगार
*
निशानाथ-दिनपति मिले, भू-नभ देखें दंग
सुलह हुई या छिड़ेगा, अब दोनों में जंग
*
दुख का प्रबल प्रभाव है, सुख का निपट अभाव
सरल स्वाभाव करे 'सलिल', सबसे विहँस निभाव
*
   

facebook: sahiyta salila / sanjiv verma 'salil'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें